IPL 2025 : बीसीसीआई ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025 को 1हफ्ते तक स्थगित करने की घोषणा की है। बीसीसीआई ने यह फैसला कल शाम धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद लिया, जिसे एक पारी के बाद ही रोक दिया गया था। मैदान की फ्लडलाइट्स बंद करने के बाद वहां मौजूद दर्शकों को बाहर निकाला गया। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बीसीसीआई शेष सभी मैचों को रद्द या स्थगित कर सकता है।
![]() |
IPL 2025 |
केंद्र सरकार से बातचीत के बाद बीसीसीआई ने लिया फैसला
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, "यह उचित नहीं लगता कि देश युद्ध जैसी स्थिति में हो और हम क्रिकेट खेलते रहें।" जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई को यह फैसला लेना पड़ा।आईपीएल के बचे थे 16 मैच
आईपीएल 2025 के 58वें मैच के बीच में रद्द होने के बाद 16 मैच बचे थे, जिनमें 12 लीग मैच और शेष नॉकआउट मैच शामिल थे। फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाना था। वर्तमान स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है।तनाव के बीच विदेशी खिलाड़ी लौटना चाहते हैं स्वदेश
सूत्रों के अनुसार, विदेशी खिलाड़ी मौजूदा तनाव के बीच अपने देश लौटना चाहते हैं। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।Read More:-
Heavy Rain Alert in UP : अगले दो दिन में 30 से ज्यादा जिलों में आंधी तूफान बारिश का मंडराया खतरा
إرسال تعليق