Wedding Season Business: सितंबर का महीना शुरू हो चुका है और अब भारत में शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। शादियों में आजकल लोग ज़्यादा खर्च करने लगे हैं, खासकर डेकोरेशन पर, जिसमें मुख्य तौर पर शामिल होता है सजावटी सामान और लाइटिंग। लोग शादी-विवाह में सजावट के लिए सजावटी सामान और लाइटिंग पर बहुत खर्चा करते हैं। आप इसको अपने व्यवसाय का जरिया बना सकते हैं। न सिर्फ आप इससे व्यवसाय शुरू कर पाएंगे बल्कि एक क्रिएटिविटी आपको भविष्य में बड़े बिजनेस की तरफ ले जा सकती है।

हर समय रहती है इस काम की डिमांड
डेकोरेशन के काम की डिमांड हमेशा बनी रहती है। न सिर्फ शादी-विवाह बल्कि जन्मदिन, एनिवर्सरी, त्योहार या फिर धार्मिक कार्यक्रमों में भी आजकल लोग डेकोरेशन पर अच्छा-खासा पैसा खर्च कर देते हैं। न सिर्फ बड़े शहरों में बल्कि इसकी शुरुआत अब मध्यम शहरों और गांव तक हो चुकी है। लोग किसी भी विशेष पल को यादगार बनाने के लिए उसे क्रिएटिव बनाते हैं।
आपको हर पल कुछ न कुछ नया सीखने में करता है मदद
यह एक ऐसा काम है जहां सिर्फ आप डेकोरेशन ही नहीं बल्कि क्रिएटिव आइडिया भी हासिल कर सकते हैं। यह काम काफी दिलचस्प है क्योंकि यहां आपको हर रोज कुछ नया सीखने को मिलता है और धीरे-धीरे आप इस काम में महारत हासिल कर सकते हैं। भविष्य में बड़े प्रोजेक्ट के रूप में आप अपनी वेबसाइट को शुरू कर सकते हैं। यह व्यवसाय जितने बड़े लेवल पर होता है, उतना ही अच्छा प्रॉफिट देता है।
बार-बार इन्वेस्ट करने की झंझट खत्म
डेकोरेशन का सामान खरीदने के लिए आपको शुरुआत में ₹40,000 से ₹50,000 की जरूरत पड़ सकती है। डेकोरेशन का सामान लंबे समय तक बार-बार इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए इस व्यवसाय में आपको बार-बार इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं होती है। बस अपने प्रॉफिट के हिसाब से समय-समय पर कुछ चीजें अपग्रेड करते रहें, यही काफी है। साफ शब्दों में कहें तो यह व्यवसाय आपको कम पैसे में ज़्यादा मार्जिन दिलाने का एक बेहतर तरीका है।
बिजनेस शुरू करने से पहले मार्केट स्टडी जरूरी
मैं हर बार आपसे यही कहता हूं कि किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले उसकी मार्केट रिसर्च बहुत जरूरी है, नहीं तो आप अपने बिजनेस में कभी सफल नहीं हो पाएंगे। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको अपने शहर के रेस्टोरेंट, मैरिज हॉल या शादी-विवाह पार्टियों से संबंधित लोगों से सही जानकारी हासिल करनी है और उन लोगों से लगातार संपर्क भी बनाए रखना है, क्योंकि वही लोग हैं जो आपको काम दिला सकते हैं। अगर आप किसी मैरिज हॉल के संपर्क में हैं तो अक्सर शादी-विवाह, रिसेप्शन, एनिवर्सरी की पार्टियां अरेंज होती रहती हैं। ऐसे में अगर उसके ऑनर या स्टाफ से आप संबंध बनाकर रखते हैं तो यकीनन आपको लोगों की डिमांड के हिसाब से वह आपको काम दिलाने में मदद कर सकते हैं।
Read more:-