UPSSSC PET Admit Card 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से PET 2025 परीक्षा के एडमिट कार्ड अगले सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अपना आवेदन फॉर्म भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से हर वर्ष आयोजित होने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा यानी PET परीक्षा का आयोजन 6 और 7 सितंबर को होने जा रहा है। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित होगी। PET परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इसके एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं।
PET परीक्षा पास करने के बाद इन पदों पर होगी भर्ती
उत्तर प्रदेश PET 2025 परीक्षा का वैध स्कोरकार्ड रखने वाले उम्मीदवारों को भविष्य में राजस्व लेखपाल पद, आईटीआई अनुदेशक, वनरक्षक व वन्य जीव रक्षक, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, राजस्व विभाग में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंटेंट एवं ऑडिटर सहित विभिन्न पदों में आवेदन करने का मौका मिलेगा। इसके लिए PET परीक्षा अनिवार्य है।
क्या है परीक्षा पैटर्न
इस परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा, यानी 100 अंकों के आधार पर आपकी मेरिट तय की जाएगी। परीक्षा हल करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक नेगेटिव मार्किंग के रूप में काटा जाएगा।
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सभी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा।
यहां होम पेज पर ही “प्रवेश पत्र” लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने PET 2025 या प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2025 का विकल्प दिखेगा, जिसे चुनना होगा।
इसके बाद आप अपनी पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि के माध्यम से लॉगिन करेंगे।
उसके बाद ही आपके स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।
ध्यान रहे, एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट आपकी परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के लिए जरूरी दस्तावेज है। साथ ही साथ आपको एडमिट कार्ड में दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, जिनको पढ़कर परीक्षा हॉल में दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।