UP Police Constable Bharti 2025: यूपी पुलिस में 32600 से अधिक पदों पर भर्ती यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती निकाल दी गई है। इसका विज्ञापन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो चुका है। इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया भी आज से ही शुरू हो चुकी है। कुल 32679 पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।

उम्मीदवारों को करना होगा OTR
पिछले कुछ दिनों से छात्र भर्ती की मांग कर रहे थे। इसको लेकर ट्विटर कैंपेन भी चलाया गया। आखिरकार भर्ती बोर्ड की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवारों को पहले OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) करना होगा। वन टाइम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
कितना है आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को ₹500 जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को ₹400 आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा।
क्या है शैक्षिक योग्यता
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष योग्यता होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
कितनी है आयु सीमा
आयु सीमा की बात की जाए तो आपकी आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। यह आयु पुरुष वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए है, जबकि महिला वर्ग की अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप आवेदन फॉर्म को अप्लाई करेंगे और मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी व जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे।
इसके बाद आवेदन फार्म को सबमिट कर देंगे।
आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट लेना बिल्कुल ना भूलें।
| Download Notification | Click Here |
| Official Website | Click Here |
डिस्क्लेमर (Disclaimer): यह जानकारी केवल सामान्य जागरूकता के लिए साझा की गई है। हालांकि हमने शुद्धता सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास किया है, लेकिन उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विस्तृत अधिसूचना (Official Notification) को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें। किसी भी विसंगति की स्थिति में विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूचना ही मान्य होगी। धन्यवाद!
Read more:-