WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!

Successful Business Idea: कहीं से भी शुरू करें ये काम होगी अच्छी कमाई

Successful Business Idea: आज के दौर में जहां बेरोजगारी का बोलबाला है वहां अगर आप खुद का खर्चा नहीं चला पा रहे हैं तो आप घर परिवार के लिए बोझ हैं। वैसे तो कोई भी काम छोटा-बड़ा नहीं होता, फर्क इस पर पड़ता है कि आप उससे कमाते कितना हैं। आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं जो यकीनन आपको चाहे गांव हो या शहर हर जगह करने में आसानी होगी। यह बिजनेस है आटा चक्की का बिजनेस

Successful Business Idea

आटा चक्की का बिजनेस

आटा चक्की का बिजनेस बहुत ही सरल और सीधा बिजनेस है। इसके लिए आपको एक चक्की लगानी होती है। इसमें लोग आपसे गेहूं, बाजरा या मक्का का आटा पिसवा कर ले जाएंगे, जिसके मेहनताना के रूप में आप उनसे रुपए ले सकते हैं। आप चाहे तो खुद का गेहूं खरीद कर उसकी पैकिंग बनाकर भी मार्केट में बेंच सकते हैं। यह बिजनेस गांव, मोहल्ले, कस्बे हर जगह चल जाता है। हालांकि इसे करने में आपको मेहनत तो करनी पड़ती है।

शुरुआत में चाहिए इतनी जगह

अगर आप सोच रहे हैं कि यह बिजनेस शहर में शुरू नहीं हो पाएगा तो आप गलत सोच रहे हैं। अगर आपके पास छोटी सी जगह है—10 x 10 या 12 x 12 की दुकान भी है—तो भी आपके लिए काफी स्पेस है। जगह के बाद आपको एक अच्छी क्वालिटी की मशीन खरीदनी होगी जो आपको बड़े शहरों के बाजार में अच्छी तरीके से या अच्छे रेट में मिल जाएगी। आप चाहे तो किसी की पुरानी चक्की भी ले सकते हैं। आप ऑनलाइन भी चक्की खरीद सकते हैं।

कितनी हो पाएगी कमाई

कोई भी बिजनेस कितना सफल है यह उसकी कमाई पर ही निर्भर करता है। अगर गांव में आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप गेहूं पिसाई का 1 किलो पर ₹3 से ₹5 कमा सकते हैं। अगर कोई हफ्ते में दो बार भी गेहूं पिसवाने आता है तो भी आपका व्यवसाय आपकी ज़रूरतें पूरी करता रहेगा। आप अगर रोजाना 200 से 300 किलो गेहूं पीसते हैं तो इस हिसाब से आप ₹25,000 से ₹60,000 तक कमा सकते हैं। हालांकि यह निर्भर करता है कि आपके ग्राहक कितने हैं और आप अपनी क्वालिटी और पिसाई किस तरह से करते हैं। अगर आपका व्यवसाय जम जाए तो आप खुद का गेहूं खरीद कर उसकी पैकिंग पर अपना ब्रांड लगाकर उसे बेंच भी सकते हैं, क्योंकि लोग सीधे तौर पर गेहूं खरीद कर आटा पीसने की बजाय पिसा हुआ आटा पसंद करने लगे हैं। खान-पान की वजह से बहुत से लोग अपने खुद के गेहूं की क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए उसे पिसवाना ही पसंद करते हैं।

Disclaimer

इस आर्टिकल का लिखने का उद्देश्य सिर्फ आपको बिजनेस आइडिया के बारे में बताना है। कोई भी बिजनेस करने से पहले अपने मार्केट की स्थिति और अपने बजट को ध्यान में अवश्य रखें क्योंकि बिजनेस करना आपकी खुद की सोच और मार्केट स्ट्रेटजी पर ही निर्भर करता है। हमारा उद्देश्य आपको उन बिजनेस आइडिया के बारे में बताना है जो शायद आपके दिमाग में ना आए हों।

Leave a Comment