Police Head Constable: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से एक नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए हेड कांस्टेबल(AWO/TPO) असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर और टेली प्रिंटर ऑपरेटर के 552 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन फॉर्म भरे जाने शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

क्या हैं आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत 24 सितंबर 2025 से हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2025 रात 11:00 बजे तक की गई है। वहीं, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन फॉर्म में संशोधन का मौका उम्मीदवारों को 23 से 25 अक्टूबर 2025 तक मिलेगा। आपकी लिखित परीक्षा का आयोजन दिसंबर या जनवरी महीने में संभावित है।
क्या है आयु सीमा
भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आपकी आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी। वहीं, आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
क्या है योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है, जिसमें विज्ञान और गणित विषय शामिल होने चाहिए। साथ ही साथ कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना भी जरूरी है।
कितना है आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी और पूर्व सैनिक के साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी तरह से छूट प्रदान की गई है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन शुल्क का भुगतान कर पाएंगे।
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले ssc.gov.in पर जाएंगे, जो कि भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट है।
यहां आपको हेड कांस्टेबल भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा।
यहां सबसे पहले आप नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसमें दी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ लेंगे। नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद आवेदन के लिंक पर क्लिक करेंगे।
अगर आप पहली बार कोई आवेदन कर रहे हैं तो रजिस्ट्रेशन करना होगा।
अगर पहले आपने एसएससी में आवेदन कर रखा है तो आपको लॉगिन करने के बाद मांगी गई महत्वपूर्ण जानकारियां, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे।
अंत में आप आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे और आवेदन फॉर्म सबमिट कर देंगे।
ध्यान रहे, आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद आप उसका प्रिंट आउट लेना बिल्कुल न भूलें।
Important Links
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Read more:-