Panchayat Raj Department Bharti: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका आ चुका है, जहां तमिलनाडु ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग की तरफ से वर्ष 2025 में 1483 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार https://www.tnrd.tn.gov.in/ पर जाकर अपनी आवेदन फार्म से जुड़ी सभी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

क्या है आवेदन फार्म से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 10 अक्टूबर 2025 से भरे जाने शुरू हो चुके हैं आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 9 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों से निवेदन है कि ऑनलाइन माध्यम से ही आप आवेदन फॉर्म भर पाएंगे और अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन फार्म अवश्य भर दें।
क्या है शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो इस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है। वहीं उम्मीदवार को आठवीं कक्षा तक तमिल भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है।
क्या है आयु सीमा
तमिलनाडु पंचायत सचिव भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा की बात की जाए तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी प्रदान की गई है। विस्तृत विवरण के लिए आप नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
कितना है आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात की जाए तो सामान्य वर्ग, ओबीसी और एमबीसी उम्मीदवारों के लिए ₹100 जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला विधवा उम्मीदवारों के लिए ₹50.50 का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। उम्मीदवार 9 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें क्रेडिट, डेबिट और नेट बैंकिंग शामिल है, के माध्यम से अपना आवेदन शुल्क भुगतान कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.tnrd.tn.gov.in/ पर जाना होगा।
- यहां आप होम पेज पर ही “Recruitment 2025” क्षेत्र पर क्लिक करेंगे।
- अब आप पंचायत सचिव भर्ती के लिंक पर क्लिक करेंगे और नया रजिस्ट्रेशन करेंगे।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉगिन करना होगा।
- इसके बाद आप आवेदन फार्म भरेंगे।
- आवेदन फार्म में मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे।
- अंत में आप आवेदन फार्म में भरी गई सभी जानकारी की सावधानीपूर्वक पुष्टि करेंगे।
- इसके बाद आप आवेदन पत्र सबमिट कर देंगे। ध्यान रहे, आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट अवश्य ले लें।
Read more:-
- Govt School Peon Bharti 2025: सरकारी विद्यालय में 8477 पदों पर भर्ती, 8वीं पास करें आवेदन
- Gramin Dak Sevak Bharti 2025: बैंक में एक नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी — 348 पदों के लिए सुनहरा मौका
- Nagar Nigam Bharti 2025: नगर निगम में नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू
डिस्केलमर:- सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी तरह का आवेदन या शुल्क जमा करने से पहले, विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.tnrd.tn.gov.in/
पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन (Official Notification) को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सभी विवरणों (जैसे- शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आरक्षित वर्ग के लिए छूट, आवेदन की प्रक्रिया, और अंतिम तिथियां) की पुष्टि करें।