उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से युवाओं को सशक्त बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में छात्रों के लिए फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग के साथ ओ लेवल और ट्रिपल सी प्रमाण पत्र प्राप्त करने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है। इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि पहले 14 जुलाई थी, जिसे अब बढ़ाकर 21 जुलाई तक कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार पिछड़े वर्ग से आते हैं, वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

Free Computer Course
जिन्होंने अभी तक उत्तर प्रदेश के फ्री कंप्यूटर कोर्स ट्रेनिंग के लिए पंजीकरण नहीं कराया है, वे 21 जुलाई तक अपना पंजीकरण कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से इस योजना का संचालन करने के लिए 35 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिसमें 299 संस्थाओं को ट्रेनिंग के लिए चयनित किया गया है।
फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेगी ₹15000 की मदद
योजना में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पात्रता की बात की जाए तो इसके लिए ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार ही पात्र माने जाएंगे। अगर आपकी पारिवारिक आय एक लाख रुपए से कम है तो आपको फ्री ट्रेनिंग का मौका दिया जा रहा है। इस योजना के लिए इंटर पास छात्र ही पात्र माने जाएंगे। योजना में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ओ लेवल करने के लिए ₹15000 तक की सहायता, वहीं सीसीसी कोर्स करने के लिए ₹3500 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
कैसे करें आवेदन
जानकारी के लिए आप सभी उम्मीदवारों को बताना चाहेंगे कि इस कोर्स के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद इसकी एक हार्ड कॉपी और सभी जरूरी प्रमाण पत्रों के साथ उम्मीदवारों को अपने पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में इसे 21 जुलाई 2025 शाम 5:00 बजे तक हर हाल में जमा करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी और यह प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी होगी। इसके बाद जो उम्मीदवार चयनित होंगे, उन्हें 1 अगस्त से 5 अगस्त तक एडमिशन दिलाया जाएगा। उनकी ट्रेनिंग 6 अगस्त से शुरू हो जाएगी।