CTET December 2025: सीबीएसई की तरफ से आयोजित होने वाली सीटीईटी दिसंबर 2025 परीक्षा के दिसंबर सेशन का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जा सकता है। देश भर के शिक्षक भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवा सीटेट दिसंबर 2025 सेशन का इंतजार कर रहे हैं। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट दिसंबर 2025 सेशन में इस बार देरी होती दिख रही है। हालांकि अभी तक रजिस्ट्रेशन की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन परीक्षा तिथि पहले ही घोषित कर दी गई है। आपकी परीक्षा 8 फरवरी 2026 को आयोजित होगी।

सीटेट में आयोजित होते हैं दो पेपर
सीटेट परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित होती है—पहली परीक्षा जुलाई में और दूसरी परीक्षा दिसंबर में। इस बार जुलाई सेशन की परीक्षा भी आयोजित नहीं हुई है। इसके बाद छात्र काफी चिंतित नजर आ रहे हैं, लेकिन परीक्षा तिथि आने के बाद जल्द ही सीटेट के आवेदन फार्म भरे जाने शुरू होंगे।
सीटेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित होते हैं। पेपर वन में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को कक्षा एक से कक्षा पांच तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्तियों के लिए योग्य माना जाएगा, जबकि पेपर दो में बैठने वाले सफल अभ्यर्थियों को कक्षा छह से आठ में होने वाली शिक्षक भर्तियों के लिए योग्य माना जाएगा।
केंद्र की इन भर्तियों में हो पाएंगे शामिल
सीटेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार देशभर में आयोजित होने वाली विभिन्न सरकारी शिक्षक भर्तियों में शामिल हो पाएंगे, जिसमें केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आर्मी स्कूल के साथ-साथ कई अन्य विद्यालयों में शिक्षक बनने का पहला कदम होगा।
क्या है योग्यता
✅ पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक बनने हेतु)
उम्मीदवार में निम्न में से कोई एक योग्यता होनी चाहिए:
- 12वीं (Senior Secondary या समकक्ष) में कम-से-कम 50% अंक के साथ उत्तीर्ण तथा 2-वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (D.El.Ed.) या समकक्ष।
- या 12वीं में कम-से-कम 50% अंक के साथ 4-वर्षीय बैचलर इन एलीमेंटरी एजुकेशन (B.El.Ed.)
- या स्नातक (Graduation) में उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष का छात्र हुआ हो और उसके बाद 2-वर्षीय D.El.Ed. किया हो या कर रहा हो।
✅ पेपर 2 (कक्षा 6 से 8 तक शिक्षक बनने हेतु)
उम्मीदवार में निम्न योग्यताएँ में से कोई एक होनी चाहिए:
- स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण और उसके बाद 2-वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (D.El.Ed.) किया हो या कर रहा हो।
- या स्नातक में कम-से-कम 50% अंक के साथ उत्तीर्ण और उसके बाद बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed.) किया हो या कर रहा हो।
- या 12वीं (Senior Secondary) कम-से-कम 50% अंक के साथ उत्तीर्ण और उसके बाद 4-वर्षीय B.A.Ed./B.Sc.Ed./B.El.Ed. जैसे शिक्षक प्रशिक्षण-विषयक कोर्स किया हो या कर रहा हो।
क्या है परीक्षा पैटर्न
सीटेट परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की होती है, जिसमें प्रत्येक पेपर में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए आपको एक अंक दिया जाता है, यानी आपकी फाइनल मेरिट 150 अंकों पर बनती है। इस परीक्षा में कोई नकारात्मक अंक नहीं होता है। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के साथ भारत की 20 अन्य भाषाओं में आयोजित की जाती है। परीक्षा के लिए आपको ढाई घंटे का समय दिया जाता है।
कितना है पासिंग मार्क्स
सीटेट परीक्षा के पासिंग मार्क्स की बात की जाए तो सामान्य वर्ग में आने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% अंक यानी 150 में से 90 अंक हासिल करने होते हैं, जबकि आरक्षित वर्ग की श्रेणी जैसे एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों को न्यूनतम 55% अंक यानी कुल अंकों में से 82 अंक हासिल करने होंगे।
कैसे करें सीटेट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।
- अब आपको वहां पर “Apply Online” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- सबसे पहले आप रजिस्ट्रेशन करेंगे। इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर लॉगिन करके आवेदन फार्म भरेंगे।
- आवेदन फार्म में मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरने के बाद नवीनतम फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करेंगे।
- इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और आवेदन फॉर्म सबमिट कर देंगे।
- आवेदन फॉर्म सबमिट होने के बाद उसका प्रिंट आउट लेना बिल्कुल न भूलें।
Official Website: Click Here
Disclaimer: यह जानकारी पिछले नोटिफिकेशन के आधार पर आपको बताई गई है। नवीनतम और अपडेटेड जानकारी के लिए आपको नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा, जिसमें आवेदन शुल्क से लेकर जरूरी बदलाव की पूरी जानकारी दी जाएगी। धन्यवाद!
Read more:-