UPSI Bharti 2025: उत्तर प्रदेश में लंबे समय के बाद यूपी पुलिस एसआई भर्ती के 4543 पदों पर एक नई भर्ती देखने को मिली। इसके आवेदन फॉर्म की आज यानी 11 सितंबर अंतिम तिथि है। अगर आपने अभी तक आवेदन फॉर्म नहीं भरा है तो जल्द आवेदन फॉर्म भर दें, क्योंकि इसके बाद आपको कोई मौका नहीं दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से एक नई भर्ती निकली गई है, जिसमें कुल 4543 पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू हुई थी। इसकी अंतिम तिथि आज यानी 11 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। आप आवेदन फॉर्म https://uppbpb.gov.in/ पर जाकर भर सकते हैं।

क्या है शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। तभी आप इस भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र माने जाएंगे।
आयु सीमा में मिली है छूट
यूपी पुलिस एसआई भर्ती की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित वर्ग की कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान भी है। उत्तर प्रदेश में इसी भर्ती में सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 3 साल की अधिकतम छूट दी गई है। कोविड काल के दौरान वंचित हुए अभ्यर्थियों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला पहले ही लिया जा चुका था।
कितना है आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपनी कैटेगरी के हिसाब से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसमें सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को ₹500 तथा एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹400 आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल कर आसानी से फीस का भुगतान कर पाएंगे।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां सबसे पहले आप वन टाइम रजिस्ट्रेशन करेंगे।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन की जानकारी के आधार पर आप लॉगिन करेंगे और आवेदन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करेंगे।
अब आप स्टेप बाय स्टेप आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां, जरूरी दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर जमा करेंगे।
अंत में आप आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देंगे।
ध्यान रहे, आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद आवेदन फॉर्म में संशोधन नहीं हो पाएगा, इसलिए आवेदन फॉर्म भरते समय गलती ना करें।
कृपया आवेदन करने से पहले पूरा नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें। धन्यवाद!
Download UPSI Notification:- Click Here
Read more:-