BSF Constable Recruitment 2025: सीमा सुरक्षा बल (BSF) की तरफ से कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 10वीं पास उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। कुल 549 पदों के लिए निकली इस भर्ती प्रक्रिया के आवेदन फॉर्म 27 दिसंबर 2025 से भरे जाने हुए जिसकी अंतिम तिथि आज यानी 15 जनवरी 2026 निर्धारित है।

सीमा सुरक्षा बल (BSF) की तरफ से ‘बीएसएफ कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (GD) स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025’ के तहत कुल 549 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इसकी अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
10वीं पास खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका
यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत निकाली गई है, जिसमें 10वीं पास खिलाड़ियों को सुनहरा मौका दिया गया है। 10वीं के साथ युवाओं के पास खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण होना जरूरी है। स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के तहत 30 से अधिक खेल विधाओं, जिसमें बॉक्सिंग, कुश्ती, हॉकी, कबड्डी, वॉलीबॉल, शूटिंग, तैराकी, एथलेटिक्स, फुटबॉल समेत कई अन्य खेलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार करें आवेदन
कुल 549 पदों में से 277 पद पुरुष खिलाड़ियों के लिए जबकि 272 पद महिला खिलाड़ियों के लिए आरक्षित किए गए हैं।
क्या है आयु सीमा?
आयु सीमा की बात की जाए तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित की गई है। आपकी आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी। वहीं, आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी, जिसमें एससी/एसटी (SC/ST) वर्ग को 5 वर्ष और ओबीसी (OBC – Non-Creamy Layer) वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
कितना मिलेगा वेतन?
चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे-लेवल 3 के अंतर्गत ₹21,700 से ₹69,100 तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से मिलने वाले अन्य भत्ते भी शामिल होंगे।
क्या है चयन प्रक्रिया?
बीएसएफ कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन आवेदन, खेल प्रमाण पत्रों की स्क्रूटनी (जांच) और दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और अंत में मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
कितना है आवेदन शुल्क?
सामान्य (General) और ओबीसी (OBC) वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को ₹100 (पोर्टल चार्ज अतिरिक्त हो सकता है) आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा, जबकि एससी/एसटी (SC/ST) और महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
कैसे करें आवेदन?
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहाँ होम पेज पर ‘Constable GD Sports Quota Recruitment 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
- अगर आप पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, तो ‘New Registration’ करें, अन्यथा लॉग-इन करें।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी व्यक्तिगत, शैक्षणिक और खेल संबंधी जानकारी दर्ज करें।
- 10वीं की मार्कशीट, खेल प्रमाण पत्र, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
| Download Notification | Click Here |
| Official Website | Click Here |
डिस्क्लेमर (Disclaimer): यह जानकारी केवल सामान्य जागरूकता के लिए साझा की गई है। हालांकि हमने शुद्धता सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास किया है, लेकिन उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले बीएसएफ (BSF) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विस्तृत अधिसूचना (Official Notification) को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें। किसी भी विसंगति की स्थिति में विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूचना ही मान्य होगी। धन्यवाद!
Read more:-